सिकन्दरपुर (बलिया)। बुधवार को चतुरसंठी गांव में आशा बहु के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बघुड़ी की आशा बहुएं गुरुवार को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंच शराबी के खिलाफ करवाई करने की मांग की. उधर अपने कर्मचरियोंं के साथ हुए अभद्रता की घटना को सुनकर कर्मचारी सयुक्त परिषद की अध्यक्ष सत्या सिंह सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंच कर अराजकतत्वोंं के खिलाफ करवाई की मांग किया. आशा बहुओंं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अगर कोई दुस्साहस करने का काम करेगा तो उसके खिलाफ कर्मचारी संगठन बड़ा आंदोलन करेगा. वहींं कर्मचारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा.
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत चकखान के चतुरसंठी किशोर गांव में बुधवार के दिन घर घर जाकर टी.बी. रोगियोंं के बारे में आशा बहुओंं द्वारा पता लगाया जा रहा था. तभी उसी गांव का एक युवक शराब के नशे में धुत होकर उनके पास पहुच कर गाली देने लगा और उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. आशा बहुओं द्वारा यूपी100 को फोन करके सूचना दिया गया. सूचना देने कि खबर जैसे ही उस शराबी को लगी कि वह भाग खड़ा हुआ. जिसको लेकर कर्मचारियों में जबरजस्त आक्रोश है. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम बसन्त राय, आशाबहू आशा सिंह, मिथिलेश शर्मा, उर्मिला वर्मा, इन्दू देवी, सुमित्रा देवी, गीता देवी, लक्ष्मी देवी, शान्ति देवी, उर्मिला देवी, सत्य प्रकाश, मन्टू कुमार, चिन्ता देवी, हरीश कुमार, संगिता वर्मा, राजन चौधरी, राहुल कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे.