आग से राख हुईं तीन रिहायशी झोपड़ियां

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर छितनहरा गांव में मंगलवार की दोपहर अचानक लगी आग से तीन रिहायशी झोपड़ियां जल कर कर राख हो गयी. इस आगलगी में पन्द्रह हजार नगदी समेत घरेलु सभी समान जल कर ख़ाक हो गए.

सूचना पर पहुंचे अग्नि शमन दस्ते एवं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन जीने को मजबूर हैं. इस अगलगी में जयचन्द पुत्र रामअधार, राम प्रवेश पुत्र रामअधार तथा परमेश्वर पुत्र ढोढा चौहान की रिहायशी झोपड़ियां राख हो गईं. जिसमे रखे अनाज, बर्तन, कपड़े, वगैरह के अलावा राम प्रवेश का पन्द्रह हजार नगदी भी जल गया. आग कैसे लगी यह जानकारी नहीं हो सकी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’