सेना के जवान का शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम, पार्थिव शरीर से लिपटकर रोते बिलखते परिजन

As soon as the dead body of an army soldier reached the village, there was chaos, family members crying and crying while hugging the dead body.
सेना के जवान का शव गांव में पहुंचते ही मचा कोहराम, पार्थिव शरीर से लिपटकर रोते बिलखते परिजन

बलिया. अंडमान निकोबार में ड्यूटी के दौरान सेना के जेसीओ रवि प्रकाश सिंह की मौत के बाद पार्थिव शरीर बुधवार को पैतृक गांव बलिया के ताड़ीबड़ा गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया.

अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए. सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, एसडीएम व सीओ रसड़ा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. सेना की तरफ से पार्थिव शरीर पर पुष्प गुच्छ अर्पित किया गया. शव के साथ आए जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया.

As soon as the dead body of an army soldier reached the village, there was chaos, family members crying and crying while hugging the dead body.

ताड़ीबड़ा गांव निवासी वीरबहादुर सिंह के तीसरे पुत्र रविप्रकाश सिंह सेना के जेसीओ पद पर तैनात अंडमान निकोबार में तैनात थे. जिनका रविवार को हार्ट अटैक से देहांत हो गया था.

जवान का पार्थिव शरीर आने की सुचना पर सैंकड़ों ग्रामीण व परिजन नगरा पहुंच गए. वहां पर गगनभेदी नारे के साथ शव पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. पूरा गांव रवि प्रकाश सिंह का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजिल देने को उमड़़ पड़ा.

दरवाजे पर सांसद रविंद्र कुशवाहा, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, एसडीएम सादानंद सरोज व क्षेत्राधिकारी मो फहीम ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. इसके बाद शव के साथ आए सेना के अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट

बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’