जवान का शव पहुंचते ही गांव में मचा रुदन क्रंदन, अन्तिम दर्शनाथ उमड़ पड़ा जवार

सिकंदरपुर(बलिया)। गुरुवार को 4:00 बजे सायं स्थानीय थाना क्षेत्र के महुलानपार गांव में शहीद प्रदीप ठाकुर का शव आते ही पूरे गांव में रुदन क्रंदन मच गया. जो जहां था वहीं से शहीद के घर की तरफ दौर पड़ा. शहीद के घर पार्थिव शरीर को देखने के लिये लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

बन्दे मातरम, भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा प्रदीप तुम्हारा नाम रहेगा के नारे के साथ पूरा वातावरण गुंजयमान हो गया. महिलाओ के करूण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया.

ज्ञात हो कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महुलानपार निवासी प्रदीप ठाकुर ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे. गुरुवार की शाम लगभग 4 बजे उसका पार्थिव शरीर गांव पहुँचा. पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन के लिये क्षेत्रीय विधायक संजय यादव, उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी ने शहीद के घर पहुँच पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. इस दौरान भाजपा नेता पूर्व विधायक भगवान पाठक पुनीत साही, जिला पंचायत सदस्य अनन्त मिश्र, संतोष श्रीवास्तव, अंजनी यादव, गुरुजलाल राजभर, ग्राम प्रधान सन्तोष गिरी, अतुलेश यादव, आदि लोग उपस्थित रहे.

शहीद का पार्थिव शरीर 6:00 बजे शाम को पैतृक गांव मौला से घाघरा नदी कुतुबगंज घाट कठौड़ा गांव पहुंचा. मुखाग्नि उनके बड़े भाई शिक्षक गुड्डू ठाकुर ने दिया. इस दौरान भारी तादाद में जनता जनार्दन उपस्थित रही. घाघरा नदी के किनारे शव के पास भारत माता की जय वंदे मातरम जब तक सूरज चांद रहेगा प्रदीप तेरा नाम रहेगा नारा गूंजता रहा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’