बलिया। केंद्र सरकार द्वारा 1000 और 500 के नोट बंद किए जाने की खबर अब लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है. बांसडीह स्थित भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, पूर्वांचल बैंक, कैथवली स्थित सेन्ट्रल बैंक की शाखा में बृहस्पतिवार को सुबह से लोग नोट बदलने के लिये जमा हो गये.
बैंक खुलते ही लोगों की लम्बी लाईन लग गई. बैंकों में समय से करेंसी न पहुंच पाने पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से दस-दस रुपये के सिक्के बाटे गए. कमोबेश यही स्थिति हर बैंकों की देखी गई. लोग नोट नहीं बदले जाने से परेशान दिखे व केंद्र की मोदी सरकार को कोसते नजर आ रहे थे. लोगो का कहना था कि सरकार को पूर्व में सूचना दे देनी चाहिए थी.
बभनोली निवासी बिनोद मिश्र ने कहा कि हम सुबह से 500 की 15 नोट लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. पिंडहरा निवासी नन्हे तिवारी ने बताया कि हम इलाहाबाद बैंक की शाखा में सुबह से लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. दस-दस के सिक्के ले जाकर हम क्या करेंगे. बालेश्वर गोंड ने पूर्वांचल बैंक पर 500 रुपये की 3 नोट लेकर नई नोट लेने की प्रतीक्षा कर रहे थे.