सिकंदरपुर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन 18 नवम्बर को

सिकंदरपुर(बलिया)। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का 18 नवंबर को सिकंदरपुर आगमन हो रहा है. वह नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनमत बनाने के के लिए यहां आ रहे हैं. उनके आगमन की तैयारियों को प्रशासन द्वारा अंतिम रुप दिया जा रहा है. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने गुरुवार को सिकंदरपुर पहुंच कर चेतन किशोर मैदान का जायजा लिया. जहां उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा. इस दौरान विधायक संजय यादव भी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’