सिकंदरपुर(बलिया)। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का 18 नवंबर को सिकंदरपुर आगमन हो रहा है. वह नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनमत बनाने के के लिए यहां आ रहे हैं. उनके आगमन की तैयारियों को प्रशासन द्वारा अंतिम रुप दिया जा रहा है. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने गुरुवार को सिकंदरपुर पहुंच कर चेतन किशोर मैदान का जायजा लिया. जहां उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा. इस दौरान विधायक संजय यादव भी मौजूद थे.