

बलिया। प्रदेश के दिव्यांग एवं जन सशक्तिकरण मंत्री ओमप्रकाश राजभर 27 सितंबर को बलिया आएंगे. वे ग्राम असावर में हरिकिशन राजभर द्वारा की गई दुर्गा प्रतिमा का अनावरण करेंगे. रसड़ा में जिला पंचायत के डाकबंगला में रात्रि विश्राम के बाद 28 सितम्बर को करीमुद्दीनपुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे.
