बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के दलपतपुर चट्टी पर रविवार की सुबह पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक युवक को पकड़ा है. दया छपरा (टाडी) निवासी दीपक यादव (20) पुत्र पशुपति यादव सुपर स्पेलेंडर यूपी 60डब्लू 6449 बाइक लेकर दलपतपुर से कही निकलने की फिराक में था. मुखबीर की सूचना पर उपनिरीक्षक रविन्द्र पान्डेय ने अपने दो हमराहियों रामहरी मिश्रा,रणजीत सिंह के साथ मोटर साइकिल के साथ दीपक को धर दबोचा. बाइक 25 नवम्बर को कमलेश्वर यादव निवासी भोज के टोला के दरवाजे से चोरी हुई थी. जिसकी सूचना बैरिया थाने मे र्दज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने तीन दिसम्बर की सुबह मुखबिर की सूचना पर मोटर साईकिल के साथ चोर को भी धर दबोचा और अभियुक्त पर कार्यवाही करते हुए 379/411धराओं मे चलान कर जेल भेज दिया.