सिकंदरपुर(बलिया)। पिछले कई दिनों से नगर के कई व्यापारियों द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर की शिकायत पुलिस से कर रहे थे. पुलिस ने इस प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए इस शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए अपने मुखबिरों को काम पर लगा दिया. आज शनिवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी व चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय संयुक्त रुप से अपनी टीम के साथ कार्यवाही करते हुए उक्त अपराधी को कस्बा क्षेत्र सिकन्दरपुर से दबोच लिया.
पुलिस सूत्रों के जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम नवीन कुमार पुत्र कुंवर राम निवासी डेहरी थाना रसड़ा का बताया जा रहा है. पुलिस ने जब कड़ाई के साथ इस शातिर से पूछताछ की तो उक्त अपराधी ने स्वीकार किया कि वह अभी तक नौकरी दिलाने व ज्वाइनिंग लेटर देने के नाम पर लगभग पंद्रह लाख रुपए की ठगी कर चुका है. इस शातिर के खिलाफ जिले के अन्य थानों में भी कई मामले वांछित है. पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए इस शातिर अपराधी को 184/18, 419, 420, 406, 467, 468, 471 धाराओं के तहत जेल भेज दिया.