बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव पुलिस ने सोनाडीह के हाहानाला के पास बदमाशों द्वारा विगत 16 जुलाई को शिक्षिका प्रियंका वर्मा (28) व उनके पति भाजपा सीयर मण्डल के नेता मुरलीधर वर्मा (32) व एक अन्य अजीत यादव के ऊपर तमन्चे से फायर कर घायल किये जाने की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए राहुल यादव निवासी मतऊ का पुरा थाना उभांव को घटना का साजिशकर्ता करार देते हुए उसे स्थानीय रोडवेज के पास शनिवार की रात करीब 9 बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार को पुलिस ने जेल भेज दिया.