संध्या पांडेय की गिरफ्तारी को द्रौपदी का चीरहरण बताया

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। शनिवार को गंगा तट पंडा समिति व भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष ने भाजपा की पूर्व नेत्री संध्या पांडेय के समर्थन में आवाज उठाई. मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष ऊषा राय ने संध्या पांडेय के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को द्रौपदी का चीरहरण बताया. आरोप लगाया है कि भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दूबे और फेफना विधायक उपेंद्र तिवारी अन्याय कर रहे हैं. श्रीमती राय ने इस संदर्भ में प्रदेश नेतृत्व से हस्तक्षेप की मांग की है. श्रीमती राय के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन का पुतला फूंका.

संध्या पांडेय के समर्थन में उठने लगी आवाज

गंगा सती पंडा समिति ने भी संध्या पांडेय को पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता बताया. जिलाध्यक्ष व अन्य भाजपा नेताओं द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी को साजिश का अंग बताया. समित की बैठक में संध्या पांडेय पर लगाए गए आरोप को फर्जी ठहराया गया. समिति ने तुरंत उन्हें रिहा करने की मांग की है. कहा है कि यदि उन्हें तुरंत रिहा नहीं किया गया तो फंडा समिति बड़ा आंदोलन करेगी. इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक पांडेय, महामंत्री रविंद्र पांडेय, गोरखनाथ पांडेय, रमेश कुमार पांडेय, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE