सेना के जवान को सीने में हुआ दर्द, मौत चार भाई-बहनों में थे तीसरे नंबर के

दुबहर, बलिया.क्षेत्र के रामपुर टिटिही गांव निवासी सेना के जवान गणेश ठाकुर का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया.
ज्ञात हो कि सेना के जवान गणेश ठाकुर पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण ठाकुर उम्र लगभग 38 वर्ष चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर के थे.

शुक्रवार की सुबह सेना का जवान गणेश ठाकुर के सीने में दर्द महसूस होने पर घरवाले तथा आसपास के लोगों ने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत्यु की खबर जैसे ही गांव पहुंची सेना के जवान की पत्नी पूनम ठाकुर उम्र लगभग 35 वर्ष तथा दोनों बच्चों बड़ा पुत्र शिवम ठाकुर उम्र लगभग 8 वर्ष तथा सत्यम ठाकुर उम्र लगभग 5 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. उनके माता-पिता का स्वर्गवास पहले ही हो चुका है. उनके दोनों बड़े भाई गुप्तेश्वर ठाकुर तथा भानु ठाकुर गांव पर ही रह कर मजदूरी का काम करते है.

उनके बटालियन में जैसे ही उनकी मृत्यु की खबर दी गई सेना के अधिकारियों ने जिला अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों से पोस्टमार्टम के लिए कहकर पोस्टमार्टम करवाया. सेना के जवान गणेश ठाकुर 114 इन्फेंट्री बटालियन प्रादेशिक सेना जाट रेजीमेंट शिलांग में तैनात थे. सेना के जवान गणेश ठाकुर 5 दिसंबर को अपने यूनिट से छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव रामपुर टिटिही आए हुए थे. उनका अंतिम संस्कार चैन छपरा गंगा घाट पर किया गया तथा उनके बड़े पुत्र शिवम ठाकुर ने मुखाग्नि दिया. वाराणसी व फतेहगढ़ से आए यूनिट के जवानों ने पूरे राजकीय सम्मान से तिरंगा ओढ़ाकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

सेना के जवानों में सुबेदार कुंवर पाल सिंह, नायब सूबेदार गौतम बहादुर, नायक संदीप कुमार, नायक जितेन छत्रिय, नायक राजकुमार यादव ने जवान के पार्थिव शरीर पर तिरंगा ओढ़ाकर पुष्प चक्र अर्पित किया. इस मौके पर स्थानीय थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, विमलेश कुमार, राम सिंह, लाल बहादुर, आशीष पांडे, सुरेंद्र, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पप्पू सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख मृत्युंजय तिवारी, ग्राम प्रधान मुन्नी देवी, समाजसेवी पप्पू सिंह, राहुल सिंह,साधु यादव,रोहित सिंह, दिलीप कुमार, मुन्ना सिंह, चांदमूनी ठाकुर आदि ग्रामीणों ने सेना का पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE