दादी ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया तो मार डाला

बलिया। जनपद के थाना भीमपुरा पर शकुन्तला देवी पत्नी श्रीकिशुन यादव ग्राम पहाडपुर थाना घोसी जनपद मऊ पुत्री स्व. मुनेश्वर यादव ग्राम रुद्दी थाना भीमपुरा जनपद बलिया ने अपनी मां रजवतिया देवी (85) की हत्या कर लाश को कमरे मे छुपा देने के सम्बन्ध में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया था. विवेचना प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा राजनाथ यादव ने  बृहस्पतिवार को  घटना का अनावरण कर मुख्य आरोपी सतेन्द्र राजभर पुत्र ललिता राजभर ग्राम रुद्दी व मृतका की पोती अमृता उर्फ पूजा यादव पुत्री देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है.

शव को छुपाने वाले मृतका के सगे भतीजे देवेन्द्र यादव पुत्र रामश्रय यादव ग्राम रुद्दी मिठनुआ थाना भीमपुरा बलिया को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ एवं बयान से आरोपी सतेन्द्र राजभर ने बताया कि रजवतिया देवी की दो पुत्रियां थी. दोनो की शादी हो चुकी है. वे अपने घर पर रहती हैं. रजवतिया का कोई बेटा नहीं था. राजभर ने बताया कि रजवतिया देवी की पोती अमृता उर्फ पूजा यादव के साथ डेढ वर्ष पूर्व से प्रेम सम्बन्ध है.

शुक्रवार की रात करीब 8 बजे अमृता से वह मिलने पहुंचा था. वह अमृता के साथ जब आपत्तिजनक स्थिति में था, तभी उसकी दादी रजवतिया देवी आ गयी. वह उन लोगों को देखकर गाली देने लगी. लोक लाज की वजह से उसने रजवतिया देवी का चुप करवाने के उद्देश्य से गला दबा दिया. इसी दौरान अमृता ने वहीं पड़ी कुल्हाड़ी से अपनी दादी रजवतिया के  चेहरे पर मार दिया, जिससे उसकी दादी (रजवतिया देवी) की  मौत हो गयी. डर के मारे वह वहां से भाग गया और जाते जाते अमृता से यह कहा कि देखना हमारा नाम न आए.

अमृता ने पूछ ताछ में बताया कि जो खून बह रहा था, तो मैंने वही पड़ी मम्मी की ब्लाउज से  पोछ दिया और मैं सोने चली गयी. सुबह जब पापा ट्यूबवेल से आकर बुढा- बुढा की आवाज लगाने लगे तो मै बैठकर रोने लगी और पापा से सारी बात बताई. पापा (देवेन्द्र) को घर में ले गई और बोली कि मुझसे गलती हो गयी और पापा ने लाश को उठाकर जहां धान के भरे हुए बोरे रखे थे, वहा अंधेरे मे रख दिए. यह सारी घटना मेरी वजह से हुई है. पूछताछ से देवेन्द्र ने बताया की घटना मे मेरे घर वाले न फंसे इस उद्देश्य से मैं लाश को छुपाया था, कहीं और ठिकाने लगा देता. प्रभारी निरीक्षक भीमपुरा राजनाथ यादव ने आरोपी सतेन्द्र राजभर पुत्र ललिता राजभर ग्राम रुद्दी व मकतूल की पोती अमृता उर्फ पूजा यादव पुत्री देवेन्द्र यादव व लाश छिपाने के लिए देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE