

सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी गांव के नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने राज नारायण यादव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक बलिया से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध देशी शराब बनाने व बेचने के कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है. कहा है कि शराब बनाने व बेचने से गांव का माहौल खराब हो रहा है.
