बांसडीह (बलिया)। कोतवाली परिसर में स्वंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं निकलने वाले महावीरी झंडा पूजन तथा बकरीद का त्यौहार शान्ति पूर्वक से सम्पन्न कराने के लिये रविवार को क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई.
क्षेत्रधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग जिस तरह से पहले हर त्यौहार मनाते आए हैं वैसे ही बकरीद, रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस मनाएगें. एक दूसरे का इन त्यौहारों में ख्याल रखेगें और माहौल बिगड़ने वालों पर नजर रख उनकी खबर पुलिस को देगें. बैठक में लोगो से भाई-बहन के प्रतीक त्यौहार रक्षाबंधन को सौहार्द्र पूर्वक मनाने का अनुरोध किया गया.
कोतवाल गगन राज सिंह ने कहा कि महावीरी झण्डा पूजन के आयोजकों से कहा कि डीजे पर प्रतिबन्ध रहेगा. किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नही की जाएगी. नगर पंचायत को निर्देश दिया गया कि सभी जगहों पर साफ सफाई की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए. जिसमें प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आने वाले त्यौहारों में जैसे कि बकरीद व रक्षाबंधन के त्योहारों को आपसी सौहार्द से मनाये, त्योहारों में कोई शांति व्यवस्था बिगड़ता है तो तत्काल सूचना दें. अराजकता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
वहीं बिजली, पानी, सफाई के बारे में भी जानकारी ली गई. पीस कमेटी की बैठक की जिसमें मुस्लिम समुदाय व हिन्दू समुदाय के बुद्धजीवी और व्यापार मण्डल के लोग उपस्थित हुए. जिसमे प्रतुल कुमार ओझा, डॉ डी के शुक्ला, हरिकृष्णा वर्मा, कमल कुमार पटेल, राजू गुप्ता, परशुराम सिंह, दीपक मिश्रा, अरुण सिंह, बबलू पाण्डेय, लालकु मिश्रा, विजय कुमार, कन्हैया मिश्रा, एकलाख अहमद, एजाज अहमद, उपनिरीक्षक राजेश त्रिपाठी, कालीशंकर तिवारी,रविन्द्र कुमार इत्यादि लोग उपस्थित हुए.