आपसी तालमेल से कोई भी विवाद हो सकता है खत्म – अंजू यादव

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

नवागत नायब तहसीलदार अंजू यादव ने अपने सख्त तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. अंजू यादव की माने तो आपसी तालमेल से कोई भी विवाद खत्म किया जा सकता है. लेकिन सबका सहयोग अपेक्षित है.

बता दें कि वर्षों से रास्ता का विवाद बाँसडीह तहसील अंतर्गत गोसाईपुर गांव में चल रहा था. इसकी सूचना मिलते ही नवागत नायब तहसीलदार मौके पर पहुँच गईं. पक्ष – विपक्ष का सुनते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य आपस में मिलजुल किया जाता है. यह तो रास्ते का मामला है. अगर हम सभी चाहें तो बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान कर सकते हैं. अंजू यादव ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि प्रेमभाव के साथ आप लोग मिलकर इस रास्ता को बनाइये, ताकि किसी को परेशानी न हो सके. इस दौरान मौके पर ग्राम प्रधान सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’