बलिया। जिले के उभांव थानान्तर्गत रौसड़ा गांव निवासी रानू शर्मा का पत्नी नीतू शर्मा के साथ रविवार शाम किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान पति अपना आपा खो बैठा और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद पत्नी को तड़पता छोड़ कर घर का बाहर से दरवाजा बंद कर भाग गया.
आरोपी रानू के पिता बाहर नौकरी करते है. घटना के समय रानू की मां मऊ हॉस्पिटल में अपने रिश्तेदार मरीज को देखने गई थी. देर शाम घर वापस लौटने पर आंगन में बहू नीतू का लहूलुहान शव देख कर सन्न रह गई और दहाड़े मारकर रोने लगी.
पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दिए. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच मौजूद लोगों के अलावा आरोपी युवक की मां से पूछताछ किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को दी गई. बताया जा रहा है कि मृतका पिछले पांच माह से गर्भवती थी. मृतका चार वर्षीय पुत्र अंश की मां थी. उसके पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है.
इस बावत रसड़ा सीओ केपी सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के तहरीर पर आरोपी पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया और हत्यारे की तलाश की जा रही है.