महावृक्षारोपण अभियान की साक्षी बनी अनुपमा जायसवाल

छात्र सहायता समिति ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री से कराया पौधरोपण
बलिया। जनपद की समाजसेवी संस्था ‘छात्र सहायता समिति‘ के तत्वावधान में चल रहे पर्यावरण संरक्षण एवं महावृक्षारोपण अभियान पांच लाख पौधरोपण के अंतर्गत गुरूवार को 10 बजे उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री ‘स्वतंत्र प्रभार‘ बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन परिसर में पौधरोपण कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए शुभकामना दी.
छात्र सहायता समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री श्रीमती जायसवाल ने कहा कि इस कार्य में सभी विभागों के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है कि धरा हरी-भरी रहे.
संस्था के अध्यक्ष सर्वदमन जायसवाल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. कहा कि संस्था द्वारा चलाया जा रहा पौधरोपण अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक की पांच लाख का संकल्प पूरा न हो जाये. इस पुनीत कार्य में मिल रहे सहयोग के लिए अन्य सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के पौधरोपण के समय भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोदशंकर दुबे, नपा चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी, साकेत सिंह सोनू, संजय उपाध्याय, केदार जी, श्रीप्रकाश जायसवाल, सत्यदेव, श्रीपति शुक्ला, संतोष सिंह, शब्दप्रकाश, अशोक शुक्ला, विनय जायसवाल, हरिशंकर प्रसाद, हरिनारायण आदि समाजसेवी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’