रसड़ा (बलिया)। स्थानीय विकास खण्ड के प्रमुख कक्ष में प्रधान संघ इकाई की बैठक बृहस्पतिवार को सम्पन्न हुई. बैठक में संगठन की मजबूती के साथ साथ प्रधानों का समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में प्रधान संघ अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव का एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी गरीबों का राशन कार्ड वितरण नहीं किया जा सका है.
पूर्ति विभाग ने साजिश के तहत अन्त्योदय कार्ड दुकानदारों को वितरित करने को दे दिया है, इसमें व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है. उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया. संरक्षक हिटलर सिंह ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी की उदासीन रवैया से मनरेगा के कार्यों में मस्टरोल एवं आईडी समय से नहीं मिल पा रहा है. तत्काल सुधार की मांग किया. प्रधान प्रतिनिधि मोहन सिंह ने प्रधानमन्त्री आवास योजना केवल 29 ग्रामो में 80 फीसदी आवास आवंटन किए जाने पर आक्रोश जताते हुए कहा कि इससे 900 से अधिक ग्राम पंचायतों के अधिकारों का हनन है. बैठक में बृजेश कन्नैजिया, सुभाष राम, राम चन्द्र राजभर, जगरनाथ राजभर, अजित कुमार, बिरेन्द्र, धनजीत चौहान सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे. अध्यक्षता प्रधान संघ अध्यक्ष संजय राजभर तथा संचालन सुनील मौर्या ने लिया.