

रेवती (बलिया)। नगर के उत्तर टोला पुल के पास स्थित मैदान में अंतर्जनपदीय दौड़ एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम दिन दौड़ के आयोजन में क्षेत्र के युवाओं ने दम खम दिखाया. तीन वर्ग के दौड़ में कुल 46 प्रतिभागियों में नौ औव्वल स्थान प्राप्त युवाओं को शील्ड एवं मेडल से नवाजा गया.
नगर के उत्साही युवाओं के एक समूह द्वारा आयोजित उक्त दौड़ प्रतियोगिता के 1600 मीटर दौड़ में छेड़ी के उज्जवल प्रताप सिंह प्रथम, भोपालपुर के लाल बाबू यादव द्वितीय, गायघाट के मुन्ना यादव तृतीय स्थान प्राप्त किये. 900 मीटर वर्ग के दौड़ में दलछपरा के मंजीत यादव को प्रथम, भोपाल पुर के राकेश यादव को द्वितीय तथा रेवती के अभिषेक सिंह को तृतीय स्थान हासिल हुआ. उधर 500 मीटर के दौड़ में रेवती के दीपक पाण्डेय ने प्रथम स्थान पर सिंगहीं के जितेंद्र साहनी ने द्वितीय के साथ दल छपरा निवासी अजीत यादव ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया. अव्वल प्रतिभागियों को नगर पंचायत प्रतिनिधि कनक पांडेय ने शील्ड एवं मेडल वितरित किया. आयोजन समिति के अम्बुज पांडेय, सुनील पांडेय, विन्दु तिवारी, श्रीराम पांडेय, पिंटू, छोटक पांडेय, भुवाल तिवारी आदि शामिल रहे.
