बैंक प्रबंधन की नीतियों को जन विरोधी बताया

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को बलिया जनपद में बैंक की सभी शाखाओं में पूर्ण तालाबंदी रही. एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुदृढ़ करने, बैंकों का निजीकरण रोकने, सहयोगी बैंकों का विलय रोकने के लिए किया गया था. इस अवसर पर सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा के समुख आयोजित रैली को संबोधित करते हुए फोरम के संयोजक केएन उपाध्याय ने सरकार के मजदूर एवं जनविरोधी प्रयासों पर प्रकाश डाला विभिन्न बैंकों को आपस में विलय किए जाने की कार्रवाई को खतरनाक एवं जन विरोधी करार दिया.

इसे भी पढ़ें – आउटसोर्सिंग के खिलाफ बैंककर्मियों की हड़ताल कल

बैंक कर्मचारी और अधिकारी भुगत रहे खामियाजा

श्री उपाध्याय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर इसकी पड़ रहे प्रभाव के बारे में जानकारी दी. कहा कि इसका खामियाजा इन बैंकों में कार्यरत कर्मचारी, अधिकारी भुगत रहे हैं. हड़ताल को सफल बनाने के लिए उन्होंने जनपद के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं जनता को धंयवाद दिया. इस अवसर पर मिथिलेश कुमार, दिवाकर दुबे, शंभू सिंह, एसके राय, आशीष कुमार, मनीष वर्मा, सुभाष यादव, गंगा प्रसाद, अचल श्रीवास्तव, एके मिश्रा, अखिलेश श्रीवास्तव, जवाहरलाल पाठक, मोतीलाल, निखिलेश श्रीवास्तव, एसएन यादव, राजेश अग्रवाल, शंभू वर्मा, राकेश, निर्भय उपाध्याय, प्रशांत कुमार, दिनेश मिश्रा, एसके पांडेय, प्रमोद आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें   – बांसडीह में बैंककर्मी का घर खंगाल ले गए चोर

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’