और उद्घाटन पान वाले ज्ञानू चौरसिया ने किया

गाजीपुर। वैसे तो आज कल हर कोई आगे की कुर्सी पर बैठना और लाल फीता काटने का मौका छोड़ना नहीं चाहता पर इस सब को दरकिनार करते हुए सिद्धार्थ राय ने महुआबाग चौराहे पर  रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयास से लगे नए रेडीमेड शौचालय का उद्घाटन खुद न कर के चौराहे पर वर्षों से पान की दुकान चलाने वाले ज्ञानू चौरसिया से करवाया.

सिद्धार्थ राय ने कहा कि वे अभी युवा हैं और अगर बड़ों के आशीर्वाद से सेहत ठीक रही तो आगे चल कर ऐसे बहुत से उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा, फिलहाल हम सभी युवाओं को फीता खुद काटने की बजाय बड़ों को सम्मान देकर उनसे फीता कटवाना चाहिए और खुद इस युवा शक्ति का इस्तेमाल करते हुए धरातल पर उतर कर कार्य करना चाहिए.

इस अवसर पर जुटे आस पास के सभी व्यापारियों ने युवा समाजसेवी एवं प्रतिनिधि रेल राज्य मंत्री सिद्धार्थ राय के इस  पहल का स्वागत किया. उद्घाटन करने वाले ज्ञानू चौरसिया ने बताया कि वह अपनी दुकान के सामने लगे इस शौचालय को उपयोग करने के लिए अपने ग्राहकों को बोल कर जागरूक करेंगे. जिस शौचालय को लोगों ने बेकार नाम दे दिया था, आज वही आकर्षक लग रहा है. इस अवसर पर मयूरी भारती, हरिनारायण हरीश , दीपक राय , सोनू राय, प्रिंस अग्रवाल , विशाल, शशि, संतोष पाठक, संदीप राय, सतेंदर राय समेत आस पास के सभी व्यापारी उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’