आनंद शंकर सिंह को सहकर्मियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बैरिया (बलिया)। डॉ. लोहिया उमा विद्यालय बैरिया में शनिवार को शोक सभा कर दिवंगत साथी कर्मचारी आनन्द शंकर सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. ज्ञात हो कि शुक्रवार को दोपहर मे इस विद्यालय के कर्मचारी तथा चकिया गाँव निवासी आनन्द शंकर सिंह पुत्र अमरदेव सिंह की हृदयगति रुकने से मौत हो गयी. जिसकी सूचना से विद्यालय परिवार मे शोक की लहर दौड गयी.
शोकाकुल सदस्यों ने दो मिनट मौन रह कर दिवंगत की आत्मा की शान्ति व इस असह्य दु:ख को सहन करने की उनके परिवार के सदस्यों को क्षमता प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की. प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौबे की अध्यक्षता मे चले शोकसभा मे विद्यालय परिवार के रवीन्द्र सिंह, नरेन्द्र कुंवर, श्रीराम सिंह, कयामुद्दीन, तारकेश्वर प्रसाद, विजय प्रसाद, राममूर्ति सिंह  आदि उपस्थित रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’