रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के कुरेम गांव के बगीचे में बुधवार को साय लगभग 4.30 बजे 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की लाश पायी गयी. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त उक्त व्यक्ति को पिछले लगभग 5 दिनों से उसी गांव के इर्द गिर्द घूमते देखा गया था. बुधवार को उसकी लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर उसको कब्ज़े में ले लिया. यह व्यक्ति कौन था, कहा से आया था उसका पता लगाया जा रहा है.