अम्बेडकर युवा समिति ने रैली निकाल किया बाबा साहब को याद

नगरा(बलिया)। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की127 वी जयंती के उपलक्ष्य में अम्बेडकर युवा समिति के तत्वाधान में रूपवार भगवानपुर से सोमवार को विशाल रैली निकाली गई. एक किमी लम्बे रैली में महात्मा बुद्ध एवं बाबा साहब की एक दर्जन से अधिक झांकिया शामिल थी.

रैली में सैकड़ो युवा हाथों में पंचशील एवं नीला झंडा लिए हुए बाबा साहब अमर रहे, संविधान जिन्दाबाद तथा ‘मानवता की क्या पहचान-मानव मानव एक समान’ के गगन भेदी नारे लगा रहे थे. सैकड़ों दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से सुसज्जित रैली रूपवार भगवानपुर से आरम्भ होकर ताड़ीबड़ा गांव, इंग्लिशिया, परशुरामपुर, चचया, नगरा, कोठिया, परसिया, मालीपुर, जमुआव होते हुए बिल्थरारोड की सीमा में प्रवेश कर गई. रैली का नेतृत्व रामभरत राम, संगठन के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, शिवबसन्त राम, राजेश कुमार, आलोक कुमार, नरेंद्र अम्बेडकर आदि कर रहे थे. इस दौरान पुलिस मुस्तैद दिखी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’