नरही, बलिया. विकासखंड सोहांव के 56 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों ने शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय के ड्वाकरा हाल में अपने संगठनात्मक चुनाव में सर्वसम्मति से कथरियां ग्राम प्रधान अमरनाथ सिंह राजू को अध्यक्ष और आशापुर अजय यादव को महामंत्री के रूप में चुना गया.
बैठक में सभी गांव के ग्राम प्रधानों ने सर्वसम्मति से इन दो पदों का चुनाव संपन्न करवाने के बाद उपाध्यक्ष के पद पर रविंद्र प्रसाद राम, दिग्विजय सिंह विक्रमा पासवान, मुकेश तिवारी और सुरेश यादव का मनोनयन किया. इसके पश्चात कोषाध्यक्ष के रूप में अनिल कुमार सिंह ग्राम प्रधान चौरा मीडिया प्रभारी संजीव चुनमुन संरक्षक के रूप में रघुनाथ यादव और राधा मोहन यादव का चयन हुआ.
नवनिर्वाचित प्रधान संघ के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह राजू ने कहा कि संगठन की मजबूती का लाभ हर गांव के ग्राम प्रधान को मिलेगा और किसी भी लड़ाई के लिए सारे सदस्यों के सहयोग से मैं तत्पर रहूंगा और हर संभव सहयोग करने का प्रयास करूंगा. इस मौके पर उत्तम राय ,मनोज, संजय सिंह ,गिरिजेश राय, दीपक सिंह, सुरेश यादव, लाल जी चौधरी, शिव मंदिर प्रसाद सहित अधिकांश ग्राम प्रधान मौजूद रहे.