बेल्थरारोड,बलिया. (Belthraroad, Ballia) समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र के महुआतर गांव निवासी अमरजीत चौधरी को लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाये जाने के बाद शनिवार को गृहक्षेत्र बेल्थरारोड प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ . सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक गोरख पासवान के नेतृत्व में अमरजीत चौधरी का स्वागत किया.
स्वागत से अभिभूत लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य अमरजीत चौधरी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पार्टी को मजबूत बनाते हुए व्यापक रूप से जनसंपर्क कर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने की है, ताकि पार्टी और मजबूत हो सके. और 2022 में प्रदेश में सपा की सरकार बने.
स्वागत काफिला रेलवे प्रांगण से निकलकर तीनमुहानी स्थित चौधरी चरण सिंह तिराहा चौकिया मोड़ स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर व उभांव मोड़ स्थित पूर्व मंत्री स्व शारदानंद अंचल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया . उसके बाद लाव लश्कर के साथ काफिला क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद उभांव मार्ग स्थित पूर्व विधायक पासवान के आदित्य मैरेज स्थित आवास पर समाप्त हुआ . जहाँ पर नवागत सदस्य अमरजीत चौधरी का एक समारोह में जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक गोरख पासवान ,इरफान अहमद, , सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव,, रुद्र प्रताप यादव, भीम प्रसाद, प्रमोद यादव, रामलखन, श्यामनारायण, आफताब, रामाश्रय यादव , अमन बरनवाल, शैलेन्द्र, अनिल यादव, सोनू यादव,गौरव शंकर यादव, आदि लोग मौजूद रहे.
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)