चिलकहर ( बलिया)। पडोस युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान पर सोमवार को चिलकहर क्षेत्र में भी जागरूकता रैलियों व शपथ ग्रहण की धूम रही. यह आयोजन श्री बाबा मथुरा दास सीताराम महाविद्यालय के सौजन्य से सम्पन्न हुआ. इसमे शामिल छात्र हाथों में नारे लिखीं तख्तियां लेकर आधी रोटी खाएंगे, मतदान करने जाएंगे आदि नारे लगा रहे थे. अंत में कार्यक्रम अधिकारी डीवाईसी निहाल सिंह ने निर्भिक व निष्पक्ष होकर मतदान करने हेतु छात्रों को शपथ दिलाई.
सोमवार को नेहरू युवा केंद्र बलिया के माध्यम से पडोस युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन ब्लॉक -चिलकहर में किया गया. इस मौके पर निहाल सिंह, सतीश चंद्र कालेज के प्रवक्ता डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बृजेश सिंह, पवन सिंह, नमो नारायण सिंह, अशोक सिंह, संजीत वर्मा, प्रशांत पांडेय, अंकु गुप्त और युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में मतदान के महत्व पर जोर दिया गया.