अंत्येष्टि स्थल के निर्माण में शासकीय धन के दुरुपयोग का आरोप, जांच प्रारंभ

Allegations of misuse of government funds in the construction of the funeral site, investigation started

अंत्येष्टि स्थल के निर्माण में शासकीय धन के दुरुपयोग का आरोप, जांच प्रारंभ

बांसडीह, बलिया. बांसडीह नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा नगर पंचायत में देवरिया मौजा में अंत्येष्टि स्थल के निर्माण को लेकर लाखों रुपये के शासकीय धन के गबन की शासन में शिकायत कर जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है.

अपने शिकायती पत्र में अध्यक्ष सुनील सिंह बब्लू द्वारा आरोप लगाया गया है कि नगर पंचायत के तत्कालीन अध्यक्ष इओ व संबंधित ठेकेदार द्वारा नव निर्मित शमशान के निर्माण हेतु अंत्येष्टि योजना में गबन कर लिया गया है जबकि भुगतान में पुट्टी, रंगाई पुताई, सबमर्सिबल पंप, टंकी, बिजली का काम, लैट्रिन सीट, पानी कनेक्शन, इंटरलाकिंग गिट्टी, इंटरलॉक रबरमोल्ड व गेट 11 कुंतल लोहे का आदि काम को दिखाकर रुपया आठ लाख 32हजार नौ सौ बानबे रुपये गबन कर लिया गया है. जबकि उपरोक्त कोई भी आपूर्ति या निर्माण नही हुआ है.

नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए इस संदर्भ में जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है. प्रकरण में जिलाधिकारी द्वारा इओ नगर पंचायत बांसडीह को प्रकरण की जांच कर आख्या मांगी गयी है. मामले को लेकर नगरपंचायत व संबंधित लोगों में हलचल मची हुई है.

इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि उक्त मामले में उनके द्वारा शासकीय धन के गबन की शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराने की अनुमति मांगी गई है. यह न सिर्फ अपराध की श्रेणी का कृत्य है बल्कि धार्मिक मान्यताओं के आधार पर भी श्मशान भूमि का पैसा लूटना घोर अपराध है.इसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी.

 

जबकि इस संबंध में जांच अधिकारी नगर पंचायत के इओ आशुतोष ओझा ने बताया कि श्मशान घाट के भुगतान के संबंध में जेई एमबी बिल के आधार पर भुगतान किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी.

बांसडीह से रवि शंकर पांडेय की रिपोर्ट