इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने निकाला जुलूस

जमकर की नारेबाजी कुलपति को बुलाने की मांग पर अड़े रहे

इलाहाबाद। रविवार देर रात जिला प्रशासन, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच लम्बी बातचीत हुई. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन कराने सहित सभी मांगों को मान लेने पर अपनी सहमति दे दी और उम्मीद जताई कि छात्र सोमवार को प्रस्तावित हड़ताल नहीं करेंगे. लेकिन छात्र कुलपति को बुलाने और लिखित आदेश की मांग पर अड़े रहे. सोमवार को छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और जुलूस निकाला. हालात को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पूरे विश्वविद्यालय परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’