इलाहाबाद विवि के छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास, हालत गम्भीर

विभिन्न मांगों को लेकर कई दिनों से कर रहे हैं धरना प्रदर्शन, कुलपति से अब तक नहीं हुई मुलाकात

इलाहाबाद। विभिन्न मांगों को लेकर इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय का छात्र आंदोलन गुरुवार को उग्र हो गया. सांस्कृतिक सचिव का चुनाव लड़ चुके छात्र जाबिर रजा ने शरीर पर पेट्रोल छिड़क आत्मदाह का प्रयास किया. शरीर का ऊपरी हिस्सा जल चुका है. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत गम्भीर है.

पिछले रोज की तरह छात्र गुरुवार को भी धरना प्रदर्शन कर रहे थे. छात्र कुलपति से मिलना चाहते थे. कुलपति शहर से बाहर हैं, इस जानकारी के बाद प्रभारी कुलपति से मिलने की मांग करने लगे, पर गेट पर  ताला लगा था. छात्रों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दीं. इसके बाद छात्र जाबिर ने शरीर पर पेट्रोल छिड़क आग लगा ली.

देर रात छात्र को बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस से दिल्ली भेज दिया गया. छात्र चार दिन से आंदोलन कर रहे थे. यदि विवि प्रशासन थोड़ा सा भी संवेदनशील होता तो ये घटना न होती. कुलपति शहर से बाहर हैं, लेकिन फोन से बात कर सकते थे. कार्यवाहक कुलपति और कुलसचिव ने भी छात्रों से बात करना मुनासिब नहीं समझा. वरिष्ठ अध्यापकों को भी छात्रों से बात करने के लिए बुलाया नहीं गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को पुलिस के भरोसे छोड़ दिया और पुलिस ने भी धैर्य का परिचय देने की बजाय छात्रों पर लाठी चार्ज कर दी.                                                        

छात्रों की मांग

विश्वविद्यालय में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी प्रवेश परीक्षा हो, जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को छात्रावास में जगह मिले, विश्वविद्यालय में कक्षाएं नियमित रूप से चले, छात्रावासों में गुणवत्तायुक्त मेस हो, विश्वविद्यालय परिसर में अराजक तत्वों पर लगाम लगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’