


पहली अक्टूबर रविवार के दिन यूपी के खुलेंगे सभी विद्यालय
सार्वजनिक सहभागिता में छात्र शिक्षक करेंगे योगदान
बलिया. अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुपालन में 01 अक्टूबर 2023 को ‘स्वच्छता के लिए 01 घंटे का श्रमदान करें’ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री द्वारा 01 अक्टूबर, 2023 को प्रातः सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 01 घंटे का श्रमदान का आह्वान किया गया है, जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर एक “स्वच्छांजलि” होगी.
इस स्वच्छता अभियान में सार्वजनिक सहभागिता के लिए प्रदेश के सभी विद्यालयों में 01 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से स्वच्छता के लिए श्रमदान हेतु सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए खोले जाएंगे.
