बलिया। 07 अगस्त को महावीरी झंडा जुलूस के मद्देनजर जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने कहा कि असामाजिक व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो. उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. कहा कि उस दिन सभी मजिस्ट्रेटों, सीओ एवं थाना अध्यक्षों तथा महत्वपूर्ण जगहों पर मेडिकल कीट जरूर रहे. उन्होनें अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि बिजली के ढीले तारों को ठीक करा दिया जाय.
महावीरी झण्डा जुलूस के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र विक्रम ने उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत आदेश दिया है कि 07 अगस्त, 2017 को नगरपालिका परिषद बलिया क्षेत्र में स्थित व ग्राम बेदुआ, हैबतपुर, बहादुरपुर एवं बहेरी की देशी, विदेशी, बीयर, एफल फाइव ए, फाइव बी, एफएल 7, भांग, ताडी की दुकाने बन्द रहेगी. इसी प्रकार नगर क्षेत्र रसड़ा (अखनपुरा), नगर क्षेत्र बांसडीह, सहतवार, चितबडागांव एवं बैरिया में स्थित समस्त मदिरा की दुकानें बन्द रहेंगी. इसके लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा.