ददरी मेला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 30 को

बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेंदु कला मंच पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश विदेश में ख्यातिलब्ध कवियों का काव्य पाठ होने जा रहा है. आगामी 30 नवम्बर दिन बुधवार को रात्रि 8 बजे से भारतेंदु कला मंच एक बार फिर गंगा जमुनी तहजीब की काव्य सुरसरि का साक्षी बनेगा, जिसमे देश के दर्जन भर से अधिक मशहूर कवि अपने काव्यपाठ से उपस्थित श्रोताओं को आनंदित करने का काम करेंगे.

इस कवि सम्मेलन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्वरूप देने के लिये नगर पालिका परिषद बलिया की अध्यक्ष साधना गुप्ता के निर्देशन में अध्यक्ष प्रतिनिधि और पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता दिन रात एक किये हुए है. इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले कवियों में श्री राजेंद्र राजन (सहारनपुर), डॉ प्रवीण शुक्ल (दिल्ली), सर्वेश अस्थाना (लखनऊ), सुरेंद्र यादुवेन्द्र (कोटा राजस्थान), शशिकांत यादव (भोपाल),  मनवीर मधुर (मथुरा), अब्दुल अयूब गौरी (ग्वालियर), रुचि चतुर्वेदी(आगरा), गौरी मिश्रा (नैनीताल), मुमताज़ नसीम (दिल्ली), महाकवि धनश्याम उर्फ़ त्रिफला और शैलेंद्र मधुर इलाहाबादी प्रमुख हैं. यह जानकारी देते हुए अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने कवि सम्मेलन में रूचि रखने वाले श्रोताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’