सिकंदरपुर में शुरू हुई अखिलेश संदेश यात्रा, सपा का झंडा दिखा कर किया गया रवाना

सिकन्दरपुर,बलिया. सपा नेता डॉ सैयद शोएबुल इस्लाम के नेतृत्व में सोमवार को स्थानीय गांधी इंटर कॉलेज परिसर से 11 दिवसीय अखिलेश संदेश साइकिल यात्रा निकाला गया. यात्रा के शुरुआत में डॉ सैयद शोएबुल इस्लाम ने विद्यालय परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत किया.

 

सपा नेत्री पुनीता सिंह ने हरी झंडी की जगह समाजवादी पार्टी का झंडा लहरा कर अखिलेश संदेश साइकिल यात्रा की शुरुआत कराई. अखिलेश संदेश साइकिल यात्रा का कारवां गांधी विद्यालय परिसर से शुरू होकर मुख्य बस स्टैंड चौराहा, बाजार रोड, जलपा चौक, मोहल्ला गंधी, बड्ढ़ा, डोमनपूरा, सुनार गली, हॉस्पिटल मार्ग, बाजार मार्ग होते हुए बस स्टैंड चौराहा सिकन्दरपुर पहुंचकर पहले दिन के यात्रा का समापन किया गया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

अखिलेश संदेश साइकिल यात्रा को संबोधित करते हुए सपा नेता डॉ सैयद शोएबुल इस्लाम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के एक एक गांव में जाकर हम भाजपा की जन विरोधी नीतियों की पोल खोलेंगे तथा अखिलेश संदेश साइकिल यात्रा के तहत समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों व उनकें संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे. अखिलेश संदेश साईकिल यात्रा में मुख्य रूप से शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई, विश्राम चौधरी, अनिकेत साहनी, दीपक सोनी समेत लगभग चार दर्जन से ज्यादा समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE