

दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास राधा कृष्ण साहू की खलिहान में अज्ञात कारणों से लगी आग में 250 गेहूं के बोझ जल कर खाक हो गए.
प्राथमिक विद्यालय के पास अखार निवासी राधाकृष्ण साहू की खलीहान रखी गई थी, जहां गुरुवार की दोपहर अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गई, जो देखते ही देखते खलिहान में रखी 250 बोझ गेहूं को जला डाला. इसकी सूचना राधाकिशन साहू ने स्थानीय पुलिस एवं तहसील प्रशासन को दे दी है. दोनों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
