अखंड भारत निर्माण मिशन का दसवां स्थापना दिवस

बैरिया (बलिया)। सही जीवन शैली एवं धर्म युक्त समाज की स्थापना के लिए संचालित राष्ट्र स्तरीय अखंड भारत निर्माण मिशन का दसवां स्थापना दिवस रविवार को रामनगर में मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान संबोधन में कहा कि यह मिशन वास्तव में पुनीत कार्य का व्रत लेकर स्वावलंबन की ओर अग्रसर है. अपराध मुक्त समाज एवं आत्मनिर्भरता के लिए इस मिशन का कार्य सराहनीय है. इस मिशन को जो भी आवश्यकता होगी, उसके लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा. मिशन का उद्देश्य राष्ट्र हित में है. इससे समाज का भला होगा.

विशिष्ट अतिथि सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव राधेश्याम यादव ने ग्रामीण अंचल में संचालित इस मिशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में मिशन के स्थापना दिवस कार्यक्रम से लग रहा है कि यह संस्था लोक कल्याणर्थ ही चलाई जा रही है. मिशन के संस्थापक मोहनचंद उपाध्याय ने आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह मिशन राष्ट्रीय स्तर पर विगत 10 वर्षों से कार्य कर रहा है. इसके जरिए प्राकृतिक, शैक्षिक, सामाजिक धार्मिक और आर्थिक समन्वय का काम किया जा रहा है. इसमें मानव जीवन रक्षा के अलावा 17अन्य कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जो समाज के लिए उपयोगी है. मिशन द्वारा हस्त निर्मित वस्त्र निर्माण, जीवन रक्षक आयुर्वेदिक प्लांट सर्वधर्म समन्वय पुस्तकालय और प्राकृतिक पावर रिसर्च केंद्र गोबर गैस ऑर्गेनिक खेती आदि कार्यक्रम संचालित है. इसका लाभ व्यापक स्तर पर समाज को मिल रहा है. इस अवसर पर भाजपा नेता बबन सिंह रघुवंशी, संत दास जी, ओम प्रकाश सिंह, अशोक प्रसाद, कुणाल, रामनारायण पाठक, अमृत पांडेय, वशिष्ठ मिश्र आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरकांड व समापन भोजपुरी गीत गायन से हुआ.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’