सुरेमनपुर निवासी एयर वाइस मार्शल ओपी तिवारी को मिला अति विशिष्ट सेवा पदक

बैरिया (बलिया)। गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र के लाल एयर वाइस मार्शल ओपी तिवारी को अति विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है. देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ओपी तिवारी को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. इस सम्मान से उनके पैतृक गांव ही नहीं, बल्कि क्षेत्र के लोग गौरवान्वित हुए हैं.

बता दें कि बैरिया थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर (धर्मबाग) निवासी एयर वाइस मार्शल ओपी तिवारी को शांतिकाल में इनके विशेष सैन्य सेवा के लिए वायुसेना चीफ एयर चीफ मार्शल वीरेंद्र सिंह धनोआ के अनुमोदन पर राष्ट्रपति द्वारा यह अति विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया. 26 जनवरी 1960 को स्थापित यह सेवा मेडल सशस्त्र बलों के सभी रैंकों के लिए भारत सरकार का एक सैन्य पुरस्कार है, जो शांतिकाल में विशेष सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया जाता है. अपने सपूत को अति विशिष्ट सेवा मेडल मिलने के बाद जहां पूरा क्षेत्र खुशी से झूम रहा है, वहीं द्वाबा की धरती के सैन्य कर्मियों में भी गजब का उत्साह बढ़ा है. हर कोई अपने सैन्य अधिकारी को सम्मान का सलाम कर रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’