पुआल कटाई के दौरान कृषि मजदूर जख्मी, गम्भीर

सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के बिच्छीबोझ गांव में मशीन द्वारा धान के पुवाल से भूसा बनाते समय मशीन की चपेट में आकर 18 वर्षीय युवक का दाहिना हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
क्षेत्र के नेमाटोला निवासी विनय कुमार (18) पुत्र शिवकुमार प्रजापति नेहता गांव के एक व्यक्ति के भूसा बनाने वाली ट्रेक्टर से चलनेवाली एक मशीन पर काम करता है. सोमवार को दोपहर में बिच्छीबोझ गांव में एक व्यक्ति का भूसा बनाने हेतु पुवाल को मशीन में डाल रहा था. उसी दौरान उसका दाहिना हाथ मशीन की चपेट में आ कर बुरी तरह से जख्मी हो गया. इलाज के लिए विनय को तत्काल स्थानीय सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’