दलित बस्ती पर अग्निदेव का कहर, 100 से अधिक परिवार बेघर हुए

Agnidev wreaks havoc on Ballia's Gopal Nagar Dalit colony, more than 100 families rendered homeless

 दलित बस्ती पर अग्निदेव का कहर, 100 से अधिक परिवार बेघर हुए

बैरिया (बलिया). सुरेमनपुर दियराचंल के गोपाल नगर दलित बस्ती पर अग्निदेव ने गुरुवार की दोपहर को जमकर अपना कहर बरपाया है. अज्ञात कारणों से लगी आग में सौ से अधिक लोगों के आशियाना व उसमें रखें लाखों रुपए के खाद्यान्न कपड़े घर गृहस्थी के सामान सहित सब कुछ जलकर राख हो गया.

फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया जा सका. आग पर जब तक नियंत्रण किया गया, तब तक सब कुछ जलकर राख में तब्दील हो गया. पूरी बस्ती राख के ढेर में तब्दील हो गई है.चारों तरफ करुण क्रंदन सुनकर अजीब सा वातावरण उत्पन्न हो गया है.

उल्लेखनीय है कि गोपाल नगर दलित बस्ती निवासी सुरेंद्र राम के घर से आग की लपटें उठने लगी. देखते-देखते आग की लपटे बेकाबू हो गई और उसके चपेट में दलित बस्ती के महेश राम, गणेश राम, धाना यादव,शत्रुघ्न यादव, हवलदार यादव, व्यास राम, सुरेंद्र राम, प्रधान राम, विक्रमा राम, स्वामीनाथ राम, राम जी राम, कमलेश राम सहित बगल के यादव बस्ती के लोगो का रिहायशी मकानों को बेकाबू आग की लपटों ने अपने अपने चपेटे में ले लिया.

दलित बस्ती से लेकर यादव बस्ती तक पूरा गांव आग का गोला बन गया.भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई जो जहां था, जान बचाकर सब कुछ छोड़कर बस्ती से बाहर भाग खड़ा हुआ. तेज पछुआ हवा के कारण कुछ ही देर में दलित बस्ती से लेकर यादव बस्ती पोखरा तक सब कुछ राख में तब्दील हो गया.

फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोग अगर मशक्कत नहीं करते तो आग शिवाल मठिया तक फैलने की आशंका बढ़ गई थी. आग पर जब तक काबू पाया गया पूरी की पूरी दलित बस्ती व यादव बस्ती के लोगों का सब कुछ जलकर खाक हो गया है.पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये.
आगलग्गी की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार राजेश कुमार यादव, लेखपाल राजू यादव मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लेने में लगे हुए हैं. गोपाल नगर पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र दत्त व पुलिसकर्मियों ने भी ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने मे ग्रामीणों का सहयोग किया. गोपालनगर दियरांचल में आग लगने की यह इस साल की तीसरी व अब तक की सबसे बड़ी घटना है.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट