रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के डेहरी गांव में रविवार की रात्रि चूल्हे की निकली चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लग गयी. सूचना पर फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक झोपड़ी में बंधी चार गायें जल कर मर गयी. इस आगलगी में पीड़ित के पचास हजार के मवेशी जल कर मर गए. सुरेश राम पुत्र देवनाथ ने अंगीठी जलाकर बाटी चोखा बनाया. भूल से आग नहीं बुझा पाया. उसी अंगीठी में से निकली चिंगारी ने झोपडी को राख कर दिया. आस पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक झोपडी में बंधी एक जर्सी गाय समेत चार जल कर मर गये.