बैरिया के बाद सिकंदरपुर में भी शराब दुकान हटाने के लिए महिलाएं सड़क पर उतरीं

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के बालूपुर रोड स्थित देशी शराब व बीयर की दुकान हटाने को लेकर महिलाओं ने गुरुवार को सिकंदरपुर-बालूपुर मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे एसओ अतुल कुमार राय ने समझा-बुझाकर महिलाओं को सड़क से तो हटा दियालेकिन शराब दुकान के सामने महिलाएं शराब की दुकान को अन्यत्र किए जाने हेतु धरने पर बैठ गयी.

तीसरी बार भोजापुर मार्ग से शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन

उनका कहना था कि दो मई को एसडीएम  व सीओ सिकंदरपुर द्वारा संयुक्त जांच करने के बाद शराब दुकान को आबादी से हटाने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके दुकान नहीं हटायी गई. कई माह से महिलाएं आबादी क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान को हटाने की मांग कर रही हैं. उनका आरोप था कि अधिकारियों को बार-बार आवेदन देने के बाद भी दुकान को नहीं हटाया गया. डॉ. मालती यादवगुड़ियारबियागिरजा देवीईशा गुप्तारीता देवीबूटी देवीनूरजहांरिचाकमलावतीनागमणि देवीउषा शर्मारेखा गुप्तामीरा गुप्ताप्रभावती देवी आदि मौजूद रही.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’