फेसबुक के बाद अब साइबर आतंकी व्हाट्सएप पर हुए हावी
बांसडीह, बलिया. अक्सर फेसबुक के मैसेंजर पर साइबर आतंकी पैसे का डिमांड करते थे, अब व्हाट्सएप पर हावी होते दिख रहे हैं,अब क्या होगा, सोचने वाली बात है. पुलिसिया तंत्र के इतने मजबूती के बावजूद भी इस तरह के आतंकियों को शायद पकड़ना मुश्किल हो गया है.
दरअसल मंगलवार की सुबह से ही बांसडीह दैनिक अखबार के तहसील पत्रकार रवि शंकर पांडेय का मोबाइल ऐसा हैक किया गया कि मैसेज आते ही लोग चकित हो जा रहे थे. पांच हजार रुपए जल्द भेजने की अंग्रेजी के रोमन भाषा में लिखकर आ रहा था.
पहले तो लोग संकोच किए,फिर उक्त पत्रकार के दूसरे नंबर पर कॉल कर उन्हेंबताया गया कि ऐसा हुआ है तब उन्होंने कहा कि मेरा व्हाट्सएप नंबर 9452130756 10 घंटा के लिए लॉक हो जा रहा है. उसके बाद पत्रकार ने अपने फेसबुक पर पीड़ा को साझा किया.
रविशंकर ने बताया कि मोबाइल नंबर लॉक कर दिया गया है. इस तरह का अगर कोई मैसेज आता है तो कृपया ध्यान नही दिया जाय लेकिन यह केवल एक आदमी ही नही हजारों उपभोक्ताओं के साथ हो रहा होगा ,या होगा. इससे निजात कैसे मिले, इस पर विचार आवश्यक है.
बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट