![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
बांसडीह, बलिया. बाँसडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार की रात एक महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. इस दौरान हुई मारपीट के दौरान एक फार्मासिस्ट गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद शुक्रवार के दिन सीएचसी स्टाफ सीएचसी प्रांगण में ही कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए हैं.
सीएचसी बांसडीह पर गुरुवार/शुक्रवार की रात करीब 2:40 बजे सीएचसी पर इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई.
चिकित्सको ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले को शांत करने के साथ ही शव को अपने कब्जे में ले अंत्यपरीक्षण के लिए जिला मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाते हुए अस्पताल पर हंगामा कर दिया. चिकित्सक द्वारा गलत इंजेक्शन लगाए जाने के कारण महिला की मौत हुई है.
सीएचसी अधीक्षक व्यंकटेश मौवर ने बताया कि महिला जब सीएचसी आई तो वह हाफ रही थी .इस दौरान उसे गैस आदि का इंजेक्शन दिया गया. कुछ देर बाद महिला को बेचैनी महसूस होने लगी. फार्मासिस्ट द्वारा तुरंत यह सूचना मुझे दी गई. मैं महिला को देखने के लिए वार्ड की तरफ जा रहा था तो वह महिला वार्ड के गेट पर मिली. किसी तरह उसे बेड पर लिटाया गया लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई. तत्पश्चात महिला के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. मैं भागकर अपने कमरे में चला गया. कमरे का दरवाजा वे लोग पीट रहे थे. मैं पिछले दरवाजे से भाग गया और पुलिस को सूचना दिया.
इस दौरान महिला के परिजनों ने फार्मासिस्ट भूपेंद्र की जमकर पिटाई कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मलय कुमार पांडेय ने बताया कि हम भी आप ही लोगों के बीच के हैं लेकिन जब नौकरी लग जाती है तो लोगों की नजर बदल जाती है. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. आरोपियों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक हम कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे. उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया.
बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट