


बेल्थरा रोड (बलिया). प्रस्तावित ग्राम न्यायालय के समर्थन में बिल्थरारोड के अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ने एकजुटता दिखाई और ग्राम न्यायालय के समर्थन में बुधवार को तहसीलदार ओमप्रकाश पांडे को लिखित ज्ञापन सौंपा. अधिवक्ताओं के तहसील एसोसिएशन के अध्यक्ष सरफराज अहमद के नेतृत्व में डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. जल्द से जल्द ग्राम न्यायालय का संचालन करने की मांग किया गया.
अधिवक्ताओं ने एकजुटता के साथ ग्राम न्यायालय के खिलाफ लामबंद होकर बलिया के अधिवक्ताओं के विरोध का निंदा भी किया. कहा कि बिल्थरा रोड में ग्राम न्यायालय के खुल जाने से दीवानी फौजदारी मामले में वादी कार्यों को काफी सहूलियत हो जाएगा.

ज्ञापन देने में तहसील एसोसिएशन के अध्यक्ष सरफराज अहमद ज्ञान चंद प्रजापति, राशिद कमाल पाशा, राघवेंद्र मौर्या, कलिंदर यादव, हरिंदर राजभर, देवेंद्र गुप्त,सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे.
बेल्थरा रोड से उमेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट