![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रसड़ा (बलिया)। रामपुर स्थित शिवराज स्मारक स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के समस्त कक्षाओं बीए प्रथम द्वितीय द्वितीय तृतीय एवं बीएससी प्रथम द्वितीय द्वितीय तथा बीकॉम प्रथम द्वितीय तृतीय का अंकपत्र विद्यालय पर उपलब्ध है. उक्त आशय की जानकारी देते हुये प्राचार्य डॉ. ओपी चौबे ने कहा कि संबंधित छात्र-छात्रा अपना अंक पत्र प्राप्त कर अगली कक्षा में यथाशीघ्र प्रवेश ले लें.
उधर, श्रीनाथ मठ स्थित श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय में शास्त्री एवम आचार्य कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ है. उक्त आशय की जानकारी देते हुये प्राचार्य डॉ. दिनमणी पाण्डेय ने बताया कि इच्छुक छात्र छात्राये जल्द से जल्द प्रवेश ले लें.