11 मई को 20733 मतदाता करेंगे मतदान
6 मतदेय स्थलों पर बनेंगे 26 पोलिंग बूथ
तहसील प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट, होगा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
बांसडीह (बलिया). नगर निकाय चुनाव की तिथि जब से घोषित हुई तब से ही शासन स्तर यानी निर्वाचन विभाग पूरी तरह से तैयारी में लग गया. हालांकि पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित करने में विलम्ब जरूर कर दिया. चुनाव की तिथि की बात करें तो आगामी 11 मई को दूसरे चरण में मतदान होना है.
बांसडीह नगर पंचायत में इस बार 20733 मतदाता मतदान करेंगे जिसके लिए 6 मतदेय स्थलों पर 26 पोलिंग बूथ बनाए जायेंगे. तहसील प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पहले से तैयारी कर लिया है.
निकाय चुनाव शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए भी प्रशासन अलर्ट है.
बांसडीह नगर पंचायत में कुल 6 मतदेय केंद्रों में 26 पोलिंग बूथ बनाए जायेंगे. जिसे चार सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर एक मजिस्ट्रेट की निगरानी में रहेगा.
इस रूप में रहेगा सेक्टर का बंटवारा
1-प्राथमिक विद्यालय बांसडीह नंबर 2
2-प्राथमिक विद्यालय बांसडीह नंबर 2 व कन्या प्राथमिक विद्यालय
3- जूनियर हाईस्कूल बांसडीह व राजकीय इंटर कालेज
4- राजकीय कन्या इंटर कालेज
इन चार सेक्टर में नगर पंचायत के 6 मतदान केंद्रों के 26 बूथों को विभाजित किया गया है।
मतदेय स्थलों (केंद्रों) पर बूथों की संख्या –
6 मतदेय स्थलों में प्रथम प्राथमिक विद्यालय बांसडीह नंबर 2 पर पांच बूथ स्थापित किये जाएंगे.
द्वितीय मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय बांसडीह नंबर 1 पर पांच बूथ स्थापित किये जाएंगे।
तृतीय मतदेय स्थल जूनियर हाईस्कूल बांसडीह में चार बूथ स्थापित किये जायेंगे।
चौथे मतदेय स्थल राजकीय इंटर कालेज बांसडीह में चार बूथ स्थापित किये जाएंगे।
पांचवें मतदेय स्थल कन्या प्राथमिक विद्यालय बांसडीह में चार बूथ स्थापित किये जायेंगे।
छठे मतदेय स्थल राजकीय कन्या इंटर कालेज बांसडीह में चार बूथ स्थापित किये जाएंगे।
ये रहेंगे अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ
नगर पंचायत बांसडीह के कुल 26 बूथों में जूनियर हाईस्कूल बांसडीह के सभी चार बूथ अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में है. प्राथमिक विद्यालय बांसडीह नंबर 2 व राजकीय कन्या इंटर कालेज के सभी बूथ अतिसंवेदनशील की श्रेणी में है. वहीं प्राथमिक विद्यालय बांसडीह नंबर 1 , कन्या प्राथमिक विद्यालय व बांसडीह इंटर कालेज के बूथ संवेदनशील की श्रेणी में है.
बांसडीह से रवि शंकर पांडेय की रिपोर्ट