

सिकन्दरपुर (बलिया)। शुक्रवार शाम को स्थानीय बस स्टेशन के समीप अटेवा (आल टीचर्स/इम्प्लाईस वेलफ़ेयर एसोसिएशन) की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सफाई कर्मचारी संघ के जिला मंत्री सत्यदेव राम बालुपुरी ने की.
बैठक में प्रदेशीय संगठन मंत्री अटेवा राजीव यादव भी उपस्थित रहे. बैठक को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर पुरानी पेंशन चाहिए. यदि एक दिन के लिए चुने गए सांसदों/विधायको को गारंटी युक्त पेंशन है तो हम शिक्षक/कर्मचारी/अधिकारियों को भी गारंटी युक्त पेंशन मिलनी चाहिए.

साथ ही बहुप्रतीक्षित जिलास्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गयी एवं अटेवा सदस्य्ता अभियान की शुरुआत भी की गयी. ज्ञात हो कि पहली अप्रैल 2005 के बाद यूपी में नियुक्त शिक्षक/कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर बाजार आधारित पेंशन स्कीम से आच्छादित कर दिया गया है, जिसका अटेवा वगत बर्षों से विरोध कर रहा है. बैठक में अजय सिंह, सत्यदेव राम, अभिषेक राय, नवीन सिन्हा, मुहम्मद इलियाश कादरी, शेषनाथ यादव, सुनील यादव, खुर्शीद, संजीव यादव आदि उपस्थित रहे.