कानपुर। कानपुर महानगर के एसपी पूर्वी सुरेंद्र दास को गंभीर हालत में आईसीयू में एडमिट कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि एसपी सिटी ने कोई जहरीला प्रदार्थ खाया है. हालांकि पूरे मामले में डॉक्टर से लेकर पुलिस के आलाधिकारी तक चुप्पी साधे हुए हैं.
Kanpur: City SP Surendra Kumar Das has been admitted in ICU under critical condition. Hospital sources have confirmed traces of poison in his body. pic.twitter.com/3AYfTxTSvL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 5, 2018
ऐसा करने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. 2014 बैच के अफसर सुरेंद्र दास मूल तौर पर बलिया के भरौली गांव के रहने वाले हैं. सुरेंद्र कुमार लखनऊ में रहते हैं और अभी कुछ महीने पहले ही इनकी पोस्टिंग कानपुर के एसपी सिटी के तौर पर हुई थी. उन्हें देखने के लिए एडीजी अविनाश चंद्र और कमिश्नर सुभाष चंद्र वर्मा भी पहुंचे थे. दोनों ही अधिकारियों ने मीडिया से कोई भी बात नहीं की. हालांकि मीडिया में वायरल खबरों के मुताबिक सुरेंद्र कुमार के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसके मुताबिक उन्होंने पारिवारिक तनाव के कारण यह कदम उठाया है.
Kanpur: City SP Surendra Kumar Das has been admitted in ICU under critical condition. Hospital sources have confirmed traces of poison in his body.