अपर आयकर आयुक्त ने बताया अग्रिम कर भुगतान से मिलने वाले लाभ

Additional Income Tax Commissioner told the benefits of advance tax payment
अपर आयकर आयुक्त ने बताया अग्रिम कर भुगतान से मिलने वाले लाभ
अग्रिम कर जागरुकता अभियान पर हुई संगोष्ठी

बलिया. शास्त्री पार्क भृगु आश्रम स्थित आयकर कार्यालय बलिया में अग्रिम कर जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद कुमार रावत अपर आयकर आयुक्त वाराणसी ने इस अवसर पर अग्रिम कर भुगतान से करदाताओं को मिलने वाले लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला. श्री रावत ने करदाताओं से अग्रिम करके द्वितीय किस्त आगामी 15 सितंबर 2023 तक जमा कर राष्ट्रीय उत्थान में सहयोग करने की अपील की.

आयकर अधिकारी अशोक कुमार यादव ने संगोष्ठी का संचालन किया. इस दौरान इन्होंने करदाताओं को समय से अग्रिम कर भुगतान करके ब्याज ,अर्थदंड आदि से बचने का सुझाव दिया.

बैठक में आयकर निरीक्षक अनमोल पाठक, प्रवीन किशोर, उपेंद्र तिवारी, दीपक तिवारी, रंजीत कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, सी ए एस एस श्रीवास्तव, एडवोकेट बी एन पांडेय एवं वरिष्ठ व्यापारी प्रदीप जी आदि मौजूद रहे.

  • केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’